हिमाचल पूरी तरह अलर्ट पर, लेकिन शांति से समझौता नहीं – उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश देश का सबसे शांतिप्रिय राज्य है — यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट शब्दों में कही। उन्होंने कहा कि जब पंजाब में आतंकवाद चरम पर था, हिमाचल तब भी शांत था। जब जम्मू-कश्मीर में हालात बिगड़े, तब भी हिमाचल में अमन बना रहा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी प्रदेश में शांति का माहौल बरकरार रहेगा।  हालांकि प्रदेश पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की सीमाएं इतनी सख्त हैं कि कोई अपराधी यहां वारदात करके बचकर नहीं भाग सकता। पहलगांव में हुई आतंकी घटना को उन्होंने इंटेलिजेंस की बड़ी चूक बताया और चिंता जताई कि वहां न पुलिस थी और न सेना। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान और आतंकवादियों को माक़ूल जवाब दिया जाएbyte 1कांग्रेस के लिए हमेशा खड़ा रहा हूं, आगे भी रहूंगा – अग्निहोत्रीप्रदेश की राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने नाराज़ होने की खबरों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और हमेशा रहेंगे।
उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2012 में जब पार्टी संकट में थी और टूटने की कगार पर पहुंच गई थी, तब भी उन्होंने संगठन का साथ नहीं छोड़ा। उसके बाद भी जब राजनीतिक परिस्थितियां कठिन हुईं, तब भी वह कांग्रेस के साथ मजबूती से डटे रहे।उन्होंने साफ किया कि सरकार बनानी हो, सत्ता में आना हो या उसे स्थिर रखना हो, वह हर मोर्चे पर कांग्रेस के साथ खड़े थे और भविष्य में भी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *