हिमाचल ग्रामीण बैंक कर्मियों ने मंडी में किया प्रदर्शन

Himachal Gramin Bank employees demonstrated in the market

हिमाचल ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले मंडी सेरी मंच से जैल रोड मुख्य कार्यालय तक धरना प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश महासचिव विशाल शर्मा ने बताया कि मंडी में ग्रामीण बैंक कर्मचारियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में ग्रामीण बैंकों में बीपीएस को लागू किया है लेकिन प्रदेश में ग्रामीण बैंक प्रबंधक द्वारा आधा अधूरा लागू किया है जिसका हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर ऑर्गनाइजेशन विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंक पंजाब बैंक के अधीन है तो ग्रामीण बैंक कर्मचारियों को भी पंजाब नेशनल बैंक के बराबर सुविधाएं दी जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंक में कार्यरत सफाई कर्मी जिन्हें न के बराबर वेतन दिया जाता है उसके साथ भी प्रबंधन द्वारा छेड़छाड़ की गई है और उन्हें वेतन उनके खाते में ट्रांसफर न कर कैश में वेतन दिया जा रहा है जिसका भी हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर ऑर्गनाइजेशन विरोध करती है।उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधक उनकी मांगों को नहीं मानता है तो 28 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर ऑर्गनाइजेशन द्वारा एक दिन की हड़ताल की जाएगी और उसके बाद दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक के मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।