सोलन जिला उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न विभागीय फार्मों पर उच्च गुणवत्ता वाले ग्राफ्टेड पौधे और रूटस्टॉक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विभाग के मुख्य फार्मों—पीसीडीओ पट्टा, पीसीडीओ दरला घाट और ट्रायल पीसीडीओ—पर नाशपाती और सेब के उन्नत पौधे बड़े पैमाने पर तैयार हैं। पीसीडीओ पट्टा और दरला घाट में पैकहम्स ट्रायंफ, अबेट फेटल और ब्यूर हार्डी किस्मों की करीब 3,000 नाशपाती पौध उपलब्ध है, हालांकि विभाग के अनुसार सोलन जिले में इनकी मांग अभी कम बनी हुई है।
इस दौरान उद्यान उपनिदेशक डॉ. शिवाली ठाकुर ने बताया कि ट्रायल पीसीडीओ में सेब के अत्यंत उच्च गुणवत्ता वाले पौधे तैयार किए गए हैं, जिनमें EMLA 26, M9, G41, Bud 9 सहित कई रूटस्टॉक पर जेरोमाइन, टी-रेक्स गाला, सन फूजी, सुपर चीफ रेड कैप और ब्रेबर्न जैसी उन्नत किस्में उपलब्ध हैं। वहीं पीसीडीओ पट्टा में BA-29 नाशपाती रूटस्टॉक के लगभग 6,000 पौधे विभागीय दर ₹75 में उपलब्ध हैं।
बागवान सीधे फार्मों से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। यदि वे फार्म तक नहीं पहुंच पाते, तो अपने जिले के उपनिदेशक उद्यान या निकटतम उद्यान कार्यालय के माध्यम से मांग भेज सकते हैं। विभाग ने आग्रह किया है कि पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बागवान अपनी मांग शीघ्र भेजें।