चंडीगढ़-मनाली (Chandigarh-Manali) नेशनल हाईवे (NH) बार-बार बंद हो रहा है। इसकी वजह से बहुत से वाहन (Vehicle) चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हाईवे (highway) के बहाल होने तक इन वाहन चालकों को मजबूरन अपने ट्रकों या अन्य गाड़ियों में ही समय गुजारना पड़ रहा है। ऐसे में इन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए पंडोह बाजार (Pandoh Market) की संस्थाएं और स्थानीय लोग बीते 11 दिनों से इनकी सेवा में जुटे हुए हैं।
बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath Temple) कमेटी, राधा स्वामी सत्संग ब्यास और स्थानीय लोग मिलकर फंसे हुए लोगों को रोजाना तीन समय का भोजन खिलाकर पुण्य कमा रहे हैं। पंडोह निवासी विशाल सूद ने बताया कि पंडोह बाजार की संस्थाएं और लोग इस कार्य में 11 दिनों से जुटे हुए हैं। यह सेवा तब तक जारी रहेगी, जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है।
फंसे हुए वाहन चालकों की मदद के लिए लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वाहन चालक विजय कुमार नेगी और महावीर ने बताया कि पंडोह बाजार के लोग उनकी बहुत ज्यादा सेवा और मदद कर रहे हैं। रोजाना तीन समय खाना खिला रहे हैं। इन्होंने सरकार व प्रशासन से हाईवे को जल्द से जल्द खोलने की गुहार लगाई है, ताकि वे सामान लेकर आगे जा सकें।
उल्लेखनीय है कि बीती 9 और 10 जुलाई को आई भयंकर बाढ़ की चपेट में पंडोह बाजार भी आ गया था। पंडोह बाजार खुद आपदा से जूझ रहा है, लेकिन इससे हटकर यहां के लोग आपदा के इस दौर में दूसरों की मदद करके एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं।