हिम कला संगम बिलासपुर के तत्वावधान में दयोथ में आयोजित अंतर्राज्यीय लोक सांस्कृतिक मेले के दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चार दिवसीय इस मेले का आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग, नेहरू युवा केंद्र और सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सहयोग से किया गया है।
मेले में राजस्थान और हरियाणा से आए कलाकारों ने उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के माध्यम से अपने लोक नृत्य और गीत प्रस्तुत कर वहां की समृद्ध लोक संस्कृति से परिचय करवाया। इसके साथ ही स्थानीय महिला मंडलों ने भी पारंपरिक लोक गीतों से मेले की रौनक बढ़ाई।
इस मौके पर आईजी विजिलेंस संतोष पटियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कलाकारों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी, सेवानिवृत्त जिला भाषा अधिकारी डॉ. अनीता शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार कुलदीप चंदेल, भाग सिंह वर्मा और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मेले में दर्शकों ने विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियों का आनंद लिया।