राजगढ़ शहर में करवाचौथ पर्व को लेकर भारी मंदी दुकानदार करते दिख रहे है ग्राहको का इंतजार

Heavy slowdown in Rajgarh city due to Karva Chauth festival. Shopkeepers are seen waiting for customers.

करवाचौथ के पर्व को लेकर जहाँ प्रदेश भर के शहरो में भारी उत्साह व दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है । वही राजगढ़ शहर मे करवा चौथ के पर्व को लेकर भारी मंदी देखने को मिल रही है । बाकि शहरो मे जहाँ दुकानों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ देखने को मिल रही है वही राजगढ़ शहर के दुकानदार यहाँ ग्राहको का इंतजार करते दिख रहे है । यहाँ करवा चौथ के दुकानदार विवेक सूद के अनुसार राजगढ़ शहर में पिछले काफी समय से मनियारी का काम करते है । मगर इस बार करवाचौथ के त्यौहार को लेकर भारी मंदी देखने को मिल रही है । अब करवाचौथ के लिए मात्र एक दिन का समय बचा है । और अभी तक उनका 10 % सामान भी नही बिक पाया है । और उन्हें भारी आर्थिक हानि उठानी पड़गी । यहाँ काबिले जिक्र है कि राजगढ़ शहर में लगभग दौ दर्जन से अधिक दुकानदार करवाचौथ के सामान का कार्य करते है । सभी दुकानो में ग्राहको की संख्या ना के बराबर है । और शहर में महिला ग्राहको की संख्या ना के बराबर है । मनियारी की दुकाने खाली खाली नजर आ रही है