सोलन में हो रही झमाझम बारिश ने किसानों और बागवानों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। लंबे समय से चले आ रहे सूखे का अंत हो गया है,यह जानकारी उद्यान विभाग की उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण खेतों में नई जान आ गई है। यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इससे बागवानों की मेहनत रंग लाने वाली है। खेतों और बागीचों में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है और उम्मीद है कि इस बार फसल की पैदावार शानदार होगी। किसानों और बागवानों को अब बेहतर उत्पादन और अच्छी कमाई कर पाएंगे , बारिश से बागवानों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। उद्यान विभाग की उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने बताया कि बारिश की कमी के कारण किसान और बागवान बेहद चिंतित थे, लेकिन अब हो रही बारिश से उन्हें बड़ी राहत मिली है। बारिश के चलते मिट्टी में नमी लौट आई है, जिससे गुठलीदार फलों की फसल को जबरदस्त फायदा मिलेगा। इस बार बंपर पैदावार की उम्मीद है और फलों का साइज़ भी पहले से बेहतर होगा। खासकर सेब के बागानों पर इस बारिश का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा, बल्कि यह सेब की क्वालिटी और उत्पादन को और बढ़ाएगी।बाइट उद्यान विभाग की उप निदेशक शिवाली ठाकुर