सोलन, – जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है। खासकर सड़कों पर मलबा गिरने और भूस्खलन की घटनाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सबसे ज्यादा नुकसान उन इलाकों में हुआ है जहाँ सड़क निर्माण का काम चल रहा है। सोलन से चौड़ा और धरजा की ओर जाने वाली सड़क पर कटाई के चलते ज़मीन खिसकी है। कई जगहों पर सहारा देने वाले पत्थर के डंगे भी टूट गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने इस नुकसान की शुरुआती अनुमानित राशि करीब 2 करोड़ रुपये बताई है।लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि विभाग नुकसान की भरपाई के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार की मशीनों के साथ-साथ कुछ निजी मशीनें और मज़दूर भी लगाए गए हैं ताकि रास्ते जल्दी से जल्दी साफ हों और यातायात दोबारा शुरू हो सके। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि बरसात में यह काम लगातार चलता रहता है — जहाँ मलबा गिरता है, वहाँ से हटाया जाता है और सड़कें फिर से खोली जाती हैं। उन्होंने बताया कि अब तक किसी भी घर या भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि जहाँ सड़क निर्माण का काम चल रहा है, वहाँ सावधानी बरतें और धैर्य बनाए रखें।बाइट लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र शर्मा