जिला सिरमौर में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सतोन के समीप चिलोन नामक स्थान पर भारी मालवा आने से सड़क मार्ग बंद हो गया है। यहां दो ट्रैकों पर भी पत्थर गिरे हैं। जिसकी वजह से दो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत रहेगी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सड़क मार्ग पिछले कई घंटे से बंद पड़ा रहा। जिसकी वजह से आवाजाहि ठप्प रही। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी करें लगी रही बताया जा रहा है कि इस स्थान पर गलत ढंग से कटिंग की वजह से बार-बार लैंडस्लाइड की समस्या आ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के चौड़ीकरण के दौरान अधिकतर स्थानों पर गलत और अवैज्ञानिक ढंग से कटिंग की उच्च स्तर पर शिकायतें भी हुई है। मगर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित स्थानीय प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाए हैं। जिसकी वजह से सड़क मार्ग तो बंद रहता ही है वाहनों और यात्रियों को भी खतरा बना हुआ है। ईसी स्थान पर पहले भी लैंडस्लाइड हुई है और पत्थर गिरने से सड़क मार्ग बंद रहा है।