राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर उतरी के समीप मानव निर्मित हुआ भूस्खलन ,बरसात के समय मे अंडर कटिंग से सड़क पर आई बड़ी बड़ी चट्टाने, यातायात बंद ,लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर , बरसात के दिनों में भी कम्पनी का अंडर कट का कार्य जारी, लोगों ने कम्पनी और स्थानीय प्रशाशन पर उठाएं सवालिया निशान ।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 फेस तीन का कार्य कर रही HES इंफ्रा कंपनी की सबलेट कम्पनी रुदनव इंफ्रा कम्पनी ने बरसात के दिनों में भी कटिंग का कार्य जारी रखा है । जिससे उतरी के समीप मानव निर्मित भारी भूस्खलन होने से यातायात पूरी तरह से बंद हुआ है। यह भूस्खलन देर रात 2 बजे के करीब हुआ है । स्थानीय लोगो ने बताया कि यहाँ पर मार्ग का कार्य कर रही कम्पनी द्वारा क्रेशर और पैरापिट बनाने के लिए बरसात के दिनों में भी पहाड़ पर अंडर कट लगाया है जिसके चलते पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटा है । पहाड़ का बड़ा हिसा टूटने से यहां लोगों की निजी भूमि को भी भारी नुकसान हुआ है।