राजगढ़ विकास खंड की उप तहसील पझोता के सबसे दूर दराज क्षेत्र टाली भुज्जल पंचायत के नौहरा खड के साथ भारी भुस्खलन का समाचार मिला रहा है । मिली जानकारी के अनुसार नौहरा खड से टाली पांब संपर्क के के उपर की तरफ से अचानक भारी भुस्खलन है गया जिसके कारण उसकी चपेट में एक दौ मंजिला रिहायशी मकान व दो तीन वाहन आ गये गनीमत यह रही कि इस भुस्खलन में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार उपर पहाड़ी की और लगभग दो सी मीटर ऊपर जंगल से बड़ी बड़ी चट्टाने नोहरा खड टाली पांब सड़क को लांघते हुए नेरीपूल पुलबाहल सड़क पर गिरी इन चट्टानों ने एक रिहायशी मकान सहित तीन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया इस भुस्खलन में राजेंद्र सिंह का दौ मंजिला मकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया इस मकान को खाली करा दिया गया है और राजेंद्र सिंह के परिवार को साथ लगते वन विभाग के विश्राम गृह में ठहराया गया है । क्योंकि यहां अभी और भी भारी भुस्खलन का खतरा बना हुआ है इसके साथ साथ इस भुस्खलन की चपेट में अल्टो कार नंबर एच .पी .08 ए 6478 व अल्टो कार नंबर एच. पी .16 ए 1826 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई इसके साथ साथ पिंकअप नंबर एच.पी.16 3841 को भी आंशिक नुकसान पंहुचा है । इस भुस्खलन में लगभग 15 लाख रुपये का नुक़सान बताया जा रहा है । उधर नायब तहसीलदार पझोता प्रकाश चंद पांटा के अनुसार वे घटना की सुचना मिलते है स्टाफ सहित मौका पर पंहुचे और मौका की स्तिथी का जायजा लिया । और प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए निमयानुसार राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है