हिमाचल में जून माह में गर्मी ने तोड़े पिछले रिकार्ड, शिमला में जून माह में सीजन का सबसे गर्म दिन

Heat broke previous records in Himachal in the month of June, hottest day of the season in Shimla in the month of June

हिमाचल प्रदेश में इस सीजन में गर्मी ने जून माह में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहाड़ों में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. शिमला में पिछले 24 घंटों के दौरान जन माह में सीजन का सबसे ज्यादा तापमान रिकार्ड किया गया। शिमला का तापमान 30.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। गुरुवार को प्रदेश में लू से सात जिलों के लोग परेशान रहे. हमीरपुर जिले के नेरी में तो पारा 45 डिग्री पार पहुंच गया. वहीं, शिमला  में गर्मी ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2019 के बाद यहां पर जून माह में इतनी गर्मी पड़ी है. उधर, साल 2007 में ऊना में अधिकतम पारा 42.1 डिग्री रहा था, लेकिन बुधवार को यहां पर 43 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज हुआ है.