हिमाचल प्रदेश में इस सीजन में गर्मी ने जून माह में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहाड़ों में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. शिमला में पिछले 24 घंटों के दौरान जन माह में सीजन का सबसे ज्यादा तापमान रिकार्ड किया गया। शिमला का तापमान 30.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। गुरुवार को प्रदेश में लू से सात जिलों के लोग परेशान रहे. हमीरपुर जिले के नेरी में तो पारा 45 डिग्री पार पहुंच गया. वहीं, शिमला में गर्मी ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2019 के बाद यहां पर जून माह में इतनी गर्मी पड़ी है. उधर, साल 2007 में ऊना में अधिकतम पारा 42.1 डिग्री रहा था, लेकिन बुधवार को यहां पर 43 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज हुआ है.