मजबूत दांत और स्वस्थ मसूड़े न केवल खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, बल्कि निरोगी जीवन में भी अहम भूमिका निभाते हैं। यह बात जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी पूरी ने वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के अवसर पर निजी स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कही। उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि हर साल 20 मार्च को यह दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को मुंह की स्वच्छता और दांतों की देखभाल के प्रति जागरूक करना है। इस साल की थीम हैप्पी माउथ इज ए हैप्पी माइंड रखी गई है, जिससे साफ संदेश मिलता है कि अच्छा स्वास्थ्य, स्वच्छ मुख से ही संभव है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी पूरी बताया कि दांतों की सही देखभाल न करने से अनेक बीमारियां जन्म ले सकती हैं। गलत खानपान, तंबाकू उत्पादों का सेवन और अस्वच्छ आदतें न केवल दांतों को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि शरीर को भी प्रभावित करती हैं। इसलिए प्रतिदिन दो बार ब्रश करना, फ्लॉसिंग करना और नियमित रूप से डेंटल चेकअप करवाना जरूरी है। शालिनी पूरी ने लोगों से अपील की कि वे अपने ओरल हेल्थ को प्राथमिकता दें, क्योंकि स्वस्थ मुख ही स्वस्थ शरीर की पहली सीढ़ी है।
बाइट जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी पूरी