40लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ स्वास्थ्य उपकेंद्र रूमसू में जिसका उद्घाटन भुवनेश्वर गौड़ ने किया

Health sub-centre was completed at a cost of Rs 40 lakh in Rumsu which was inaugurated by Bhuvaneshwar Gaur.

 

स्थानीय विधायक भूवनेश्वर गौड़ ने किया स्वास्थ उप केन्द्र रूमसू के भवन का उद्घाटन व शलीण स्कूल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने 40लाख की लागत से तैयार स्वास्थ्य उपकेंद्र रूमसू के भवनका उद्दघाटन किया इस अवसर पर भुवनेश्वर गौड़ ने कहा अब स्थानीय पंचायत के लोगों को अपनी पंचायत में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। साथ में यह भी कहा अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना हमारा कर्तव्य है।
शलीण के स्कूल का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया ये भवन ने लगभग चार करोड़ की लागत से बनकर तैयार किया जाएगा भुवनेश्वर गौड़ ने किया कहा भवन-निर्माण के साथ ही सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी