हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल पर उनके ही गृह जिले सोलन में टूरिस्ट की तरह आने और जनसमस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगा है। भाजपा शहरी मंडल सोलन के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने आज तंज कसते हुए कहा कि मंत्री केवल मीटिंग कर वापस लौट जाते हैं, जबकि शहर गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है।
शैलेंद्र गुप्ता ने सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल की दयनीय स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि निजी टेस्ट लैब में बिजली का मीटर कटे होने से पिछले तीन दिनों से हजारों मरीज टेस्ट न होने के कारण परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला होने के बावजूद अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव है।पेयजल संकट पर भी गुप्ता ने मंत्री को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बिजली न होने पर शहर में पानी की आपूर्ति ठप हो जाती है, जिससे लोगों को भारी दिक्कत होती है। गुप्ता ने सवाल उठाया कि यदि स्वास्थ्य मंत्री अपने गृह जिले के अस्पताल की सुध नहीं ले पा रहे, तो वे पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को कैसे दुरुस्त करेंगे। उन्होंने मंत्री से सोलन की समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की।
बाईट शैलेंद्र गुप्ता
सोलन में स्वास्थ्य मंत्री पर ‘टूरिस्ट’ होने का आरोप, अस्पताल और पेयजल संकट पर भाजपा ने घेरा
