लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अब आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है , भाजपा के जिला प्रवक्ता ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई है जब उनके गृह क्षेत्र में ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है तो प्रदेश भर में क्या हालात होंगे।
अस्पताल में स्वच्छता का नही रखा जा रहा ध्यान
शैलेंद्र का कहना है कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में स्वच्छता मेंटेनेंस तो सिर्फ नाम की ही रह गई है क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर ही नाली सबसे ज्यादा गंदी रहती है अस्पताल के अंदर जाकर देखें तो नशीले मादक पदार्थों की बोतले शरेयाम पड़ी रहती है, अगर वार्डों की हालत की बात करें तो दीवारों में सीलन आई है अस्पताल के बाहर की साइड की दीवारों पर घास उग गया मेंटेनेंस ऐसा लगता है कि कभी होती ही नहीं. जब अस्पताल में ही स्वच्छता नहीं है तो कैसे कोई मरीज यहां अपना इलाज करवाना पसंद करेगा।
जान कर फेको मशीन को इंस्टॉल नही कर रही प्रदेश सरकार
जिला प्रवक्ता का कहना है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में फेको मशीन इंस्टॉल करने की बात हुई थी परंतु बजट होने के बाद भी आज तक प्रदेश सरकार उसे मशीन को खरीद ही नहीं पाई फंड भी है फिर भी जानकर स्वास्थ्य मंत्री लेट कर रहे हैं, आखिर कब जिलावासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी, अगर प्रदेश सरकार इस मशीन को इंस्टॉल कर देती तो आज यहां से मरीजों को चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ता है परंतु जान कर वहां दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य सुविधाओं को रास्ते पर लाते जा रहे हैं।