स्वास्थ्य विभाग स्क्रब टाइफस को लेकर अभी भी पूर्ण रूप से अलर्ट 

Health department still on full alert regarding scrub typhus

 

जिला सोलन में मौसम के बदलाव के साथ साथ स्क्रब टाइफस के रोगियों में भी कमी आने लगी है। लेकिन अभी यह खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। अभी भी लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है यह बात सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में एमएस संदीप जैन ने कही। उन्होंने बताया कि स्क्रब टायफस का ज़्यादा खतरा बरसात के मौसम में होता है लेकिन जाती बरसात में भी इसका खतरा बना रहता है। इस लिए अंतिम दौर में भी सोलन की जनता को चौकन्ना रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गाँववासी अभी भी वह सावधानी बरतें जो वह पहले भी अपना रहे थे।

अधिक जानकारी देते हुए हुए मेडिकल सुपरिटेंडेंट संदीप जैन में बताया कि स्वास्थ्य विभाग स्क्रब टायफस बीमारी को लेकर अभी भी पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने गांववसियों को जागरूक करते हुए बताया की अगर उनके शरीर में तेज़ बुखार आ रहा है और साथ में गिल्टियों भी बन रही है तो उन्हें तुरंत निकटतम हॉस्पिटल जा कर चिकिसक की सलाह लेनी चाहिए और आवश्यक टैस्ट भी करवाने चाहिए। क्योंकि यह लक्षण स्क्रब टाइपफस में पाए जाते है। समय रहते इसका इलाज करना चाहिए।