जिला सोलन में डेंगू अपने पैर इस बार न फैला पाए इस लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कमर कस ली है। डेंगू से निपटने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है। किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए इसको लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमित रंजन ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि नालागढ़ बद्दी और परवाणु में डेंगू के अधिक मामले प्रत्येक वर्ष आते है। लेकिन इस बार स्वाथ्य विभाग डेंगू के दस्तक से पहले ही पूर्ण रूप से तैयार है।
अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमित रंजन ने बताया की डेंगू केवल मच्छर से फैलता है और यह मच्छर घर में खड़े पानी पर ही पनपनता है। इस लिए जिला वासियों को पहले ही अलर्ट रहना पड़ेगा और अगर जहाँ जहाँ पानी खड़ा रहता है उसे समय रहते ही साफ़ करना पड़ेगा। अगर सभी बिमारी आने से पहले ही जागरूक हो जाएं तो डेंगू के बिमारी पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सकता है। इस लिए जिला की जनता को केवल सावधानी बरतने की आवश्यकता है