HDFC के बाद अब IDFC फर्स्ट बैंक और IDFC का होगा विलय

IDFC First Bank-IDFC Merger: हाल ही में एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक का विलय हुआ है। विलय के बाद एचडीएफसी भारत का दूसरा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। वहीं एक और बड़ा मर्जर होने जा रहा है। IDFC और IDFC फाइनेंस होल्डिंग के मर्जर को मंजूरी दे दी है।

IDFC BANK
आईडीएफसी बैंक
नई दिल्ली: HDFC फाइनेंस और HDFC बैंक के विलय के बाद एक और बैंक का विलय होने जा रहा है। निजी सेक्टर की बैंक का विलय होने जा रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)के बोर्ड ने इस विलय के लिए मंजूरी दी है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड ने IDFC और IDFC फाइनेंस होल्डिंग के मर्जर को मंजूरी दे दी है। इस मर्जर का अनुपात 155:100 तय किया गया है। वहीं इस साल के अंत तक ये मर्जर पूरा हो जाएगा।
आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Ltd) और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी (IDFC Financial Holding Company) के विलय को मंजूरी मिल गई है। इस विलय का रेश्यो 155:100 तय किया गया है। मतलब IDFC के 100 शेयर के बदले IDFC First Bank के 155 शेयर दिए जाएंगे। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ओर से शेयर बाजार को इसकी सूचना दी गई है। जिसमें कहा गया है कि विलय से आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कॉरपोरेट ढांचे का सरलीकरण होगा । इस विलय से बैंक को अपने आप को और बड़ा करने में और मजबूती के साथ खड़ा करने में मदद मिलेगी ।

वहीं बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा है कि इस मर्जर के बाद बैंक के प्रति शेयर बुक वैल्यू में 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। बैंक की ओर से कहा गया है कि इस साल के अंत कर मर्जर पूरा करने कर लिया जाएगा। मार्च के अंत तक IDFC First Bank की कुल संपत्ति 2.4 लाख करोड़ रुपये रही । वहीं कंपनी का टर्नओवर 27,194.51 करोड़ रुपये था। बैंक ने 2437.13 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। गौरतलब है कि हाल ही में HDFC-एचडीएफसी बैंक का विलय हुआ है। इस विलय के बाद एचडीएफसी भारत का दूसरा सबसे बड़ा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।