“ड्रग्स, खनन और अराजकता पर चुप क्यों है सरकार?”
सोलन। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में खलबली मचाने वाला बयान आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोलन से दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर सीधा हमला करते हुए सवाल उठाया कि “आखिर मुख्यमंत्री और खनन माफिया के बीच क्या कनेक्शन है? क्यों मिल रहा है माफियाओं को खुला संरक्षण?”
डॉ. बिंदल ने तीखे लहजे में कहा कि प्रदेश में खनन माफिया और ड्रग माफिया पूरी तरह हावी हैं, लेकिन सुक्खू सरकार उन पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्होंने इसे प्रदेश की जनता के साथ खुली गद्दारी करार दिया।
नालागढ़ की घटना – शर्मनाक मिसाल
भाजपा अध्यक्ष ने नालागढ़ में कांग्रेस नेता द्वारा अधिकारी को खींचने की घटना को “दिल दहला देने वाला हमला” बताया और कहा कि यह घटना हिमाचल की कानून व्यवस्था को आईना दिखा रही है।
“जब कांग्रेस के नेता ही कानून को कुचलेंगे तो आम जनता का क्या होगा?” – उन्होंने सवाल उठाया।
चम्बा और मंडी – अधिकारी नहीं, शिकार बन चुके हैं
डॉ. बिंदल ने चम्बा और मंडी की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि इन जिलों में अधिकारियों को घसीटा गया, उन पर हमले हुए, लेकिन सरकार केवल तमाशबीन बनी रही।
“चिट्टा माफिया चला रहा खुलेआम गोलीबारी, सरकार कर रही आंख मूंद कर मौन साधना”
उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया (चिट्टा गिरोह) खुलेआम गोलियां चला रहे हैं, युवा पीढ़ी नशे में डूब रही है, और सरकार केवल घोषणाओं और भाषणों में व्यस्त है।
मीडिया उजागर कर रहा सच, सरकार बना रही बहाने
डॉ. बिंदल ने कहा कि मीडिया बार-बार खनन माफिया की पोल खोल रहा है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।
“कहीं ऐसा तो नहीं कि मुख्यमंत्री स्वयं इन माफियाओं के पीछे खड़े हैं?” – यह बयान उन्होंने सार्वजनिक रूप से देकर कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया।