लाल सिंगी व कोटला कलां में नशे पर चोट को छेड़ा हर घर दस्तक अभियान

नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत चलाई मुहिम.

 

नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत ग्राम पंचायत लाल सिंगी और कोटला कलां में नशे पर चोट को हर घर दस्तक अभियान छेड़ा गया है। इसमें युवाओं को नशे से बचाने तथा उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान के तहत सीडीपीओ ऊना कुलदीप दयाल नेे अभिभावकों व ग्रामीणों से सीधा संवाद किया तथा लोगों से आगे आकर नशा मुक्त ऊना अभियान को सफल बनाने में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बच्चे सही जानकारी न होने की वजह से नशीले पदार्थों के जाल में फंस जाते हैं। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग नशे की सप्लाई को तो रोक सकता है, लेकिन नशे की मांग को स्थानीय बुद्धिजीवी और सभी जिम्मेदार लोग ही रोक सकते हैं तथा मिलकर इस नशे रूपी जाल से बच्चे को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए पूरा जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। क्योंकि नशे की समस्या बहुत गंभीर होती जा रही है जिसकी अभी तक समाज को पर्याप्त जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी नशा मुक्त ऊना अभियान को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना रहा है। इसी कड़ी में सभी स्कूल, कॉलेज व आईटीआई संस्थान नशा मुक्त ऊना अभियान में शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने कहा की अगर किसी को नशा मुक्ति से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो वे नशा मुक्त ऊना अभियान के हेल्पलाइन नंबर 94180-64444 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।