Happy Birthday Amitabh Bachchan: पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान Big B ने 7 दिनों तक नहीं धोया था मुंह, अजिताभ-अमिताभ दोनों भाइयों के बीच क्यों आई थी दरार?

5 दशक तक हिंदी सिनेमा को बेहतरीन फिल्में देने वाले बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी और फिल्म फ्लॉप रही थी. इसके बाद बिग बी (Big B) ने 1972 में रेशमा और शेरा की थी और वह भी फ्लॉप रही थी. लगातार दर्जनों फिल्में फ्लॉप होने की वजह से एक समय ऐसा था कि जब मुंबई के फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर्स अमिताभ बच्चन को लेने से कतराने लगे थे. 81 की उम्र में काम करने वाले अमिताभ बच्चन को फिल्में मिलनी बंद हो गई थीं. बिग बी पूरी तरह से टूट गए थे और उन्होंने मुंबई से जाने का मन बना लिया था. मगर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से आज वह बॉलीवुड के महानायक के रूप में जाने जाते हैं?

दिवंगत एक्टर प्राण की वजह से मिली थी फिल्म जंजीर

Happy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ TwitterHappy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ Twitter

हालांकि उन दिनों प्रकाश मेहरा फिल्म जंजीर (zanjeer) की कास्टिंग कर रहे थे. वह हीरो को लेकर एक्टर  प्राण से बात कर रहे थे तब प्राण ने उन्हें अमिताभ बच्चन का नाम सजेस्ट किया था. हालांकि प्रकाश मेहार ने उन्हें ना कह दिया था. फिर प्राण ने कहा था कि पहले उन्हें बिग बी की कुछ फिल्में देख लेनी चाहिए और फिर फैसला करना चाहिए. प्रकाश मेहरा ने एक्टर प्राण (actor pran) की बात मानते हुए अमिताभ बच्चन को फिल्म जंजीर में ले लिया था और एक्टर ने भी जी जान लगा दी थी. अमिताभ बच्चन की मेहनत रंग लाई और जब जंजीर सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो लोग दीवाने हो गए और इस फिल्म से बिग बी के सितारे बुलंदियों पर पहुंच गए.

किसने रखा था बिग बी का नाम अमिताभ?

Happy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/  Open MagazineHappy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ Open Magazine

लेखक प्रदीप चंद्रा ने अपनी किताब ‘अमिताभ बच्चन द फ़ॉरएवर स्टार’में लिखा है कि जब अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ था तो उन्हें देखने कवि सुमित्रानंदन पंत पहुंचे थे. जब उन्होंने बिग बी को देखा तो हरिवंशराय बच्चन से कहा कि देखो यह कितना शांत है इसलिए इसका नाम अमिताभ रखना. हालांकि तेजी बच्चन को यह नाम काफी पसंद आया लेकिन वह हमेशा प्यार से बिग बी को मुन्ना कहकर बुलाती थीं.

एक्टिंग करियर बनाने से पहले क्या काम करते थे अमिताभ बच्चन?

Happy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/  TwitterHappy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ Twitter

अमिताभ बच्चन ने नैनीताल से स्कूल शिक्षा पूरी की और इसके बाद दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन ले लिया. कॉलेज में बिग बी ने कई नाटकों में काम किया और कॉलेज के ड्रामा सोसाइटी में उनकी आवाज़ ने जादू बिखेर दिया. पहली बार बिग को कॉलेज के नाटक में एक्टिंग करने का मौका मिला और उन्होंने एक्टिंग के दम पर ऑडियंस का दिल जीत लिया. हालांकि BA करने के बाद बिग बी ने कोलकाता की एक कंपनी में काम किया और 2 साल काम करने के बाद ब्लैकर एंड कंपनी में उनकी जॉब लग गई. कंपनी की तरफ से उन्हें कार दी गई जिससे वह आया-जाया करते थे.

फिल्म शोले और दीवार की एक साथ शूटिंग करते थे बिग बी

Happy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ Bollywood HungamaHappy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ Bollywood Hungama

एक समय ऐसा था जब अमिताभ बच्चन शोले और दीवार की शूटिंग एक साथ कर रहे थे. बिग बी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दीवार के क्लाइमैक्स को शूट करने के लिए रात में वह मुंबई पहुंचे थे और रातभर जागने के बाद वह सुबह फ्लाइट लेकर बैंगलोर पहुंचे थे. यह सिलसिला कई दिनों तक चल था. मगर बिग बी समय के पाबंद थे वह हमेशा समय पर शूटिंग सेट पर पहुंच जाया करते थे. एक्टर की दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और दीवार फिल्म पूरे 100 हफ्ते तक सिनेमाघरों में लगी रही थी.

असली टाइगर से भिड़ गई थे बॉलीवुड के महानायक

Happy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ JagranHappy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ Jagran

फिल्म ख़ून पसीना (khoon pasina) की शूटिंग मुंबई के चंदीवाली स्टूडियो में हो रही थी फिल्म के एक सीन में बिग बी को टाइगर से लड़ना था और इसके लिए कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट ने एक जैकेट दी थी हालांकि बच्चन साहब को लगा था कि टाइगर का एक प्रोप होगा और उन्हें उससे लड़ना होगा. मगर जब उन्होंने अपने सामने असली टाइगर को देखा तो घबरा गए थे, हालांकि बाद में उन्होंने असली टाइगर से लड़ाई लड़ी थी.

ओमप्रकाश मेहरा की देन है अमिताभ बच्चन का मौजूदा लुक

Happy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/  India ForumsHappy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ India Forums

एक बार राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बीबीसी को अपनी अधूरी फिल्म अक्स को लेकर एक किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म अक्स के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन को कास्ट किया था. हालांकि इस फिल्म में बिग बी का लुक वही था जिसे आप आज देखते हैं. उससे पहले बच्चन साहब को या तो क्लीन शेव या फुल दाढ़ी में ही देखा गया था. मगर डायरेक्टर कुछ नया चाहते थे इसलिए उन्होंने अमिताभ बच्चन पर फ्रेंच कट दाढ़ी वाला लुक अप्लाई किया और वह लुक एक्टर पर इतना बढ़िया लगा कि बिग बी ने फिर उसे अपना सिग्नेचर लुक बना लिया. हालांकि फिल्म अक्स की शूटिंग शुरू तो हुई लेकिन फिल्म बीच से ही ठंडे बस्ते में चली गई.

7 दिनों तक नहीं धोया था मुंह

Happy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/  India ForumsHappy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ India Forums

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी की शूटिंग गोवा में चल रही थी और उस दौरान उनका मेकअप जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट पंढरी जुकर कर रहे थे. फिल्म में बिग बी को दाढ़ी लगानी थी मगर अचानक से मेकअप आर्टिस्ट को 7 दिन के लिए मुंबई जाना पड़ गया था. तब मेकअप आर्टिस्ट ने पूछा था कि आप क्या करेंगे? बच्चन साहब बोले थे कि मैं इस मेकअप को 7 दिनों तक संभालकर रख सकता हूं और सच में 6 दिनों तक बिग बी ने अपना चेहरा नहीं धोया था और लगातार 6 दिनों तक बिना मुंह धोए अपनी पहली फिल्म की शूटिंग की थी.

कभी छोटा भाई अजिताभ बच्चन था बिग बी का मैनेजर

Happy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ QuoraHappy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ Quora

कहा जाता है कि कॉलेज के दिनों में अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन (ajitabh bachchan) उनकी तस्वीरों को प्रोड्यूसर्स के पास भेजा करते थे. शुरुआत दिनों में बिग बी की फोटोज़ रिजेक्ट होती थी लेकिन एक तस्वीर उनकी सेलेक्ट हो गई. फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन मुंबई आ गए लेकिन अजिताभ कोलकाता में ही जॉब करते रहें.जब बिग बी जाने-माने एक्टर बने तो उन्होंने अपने भाई अजिताभ को मैनेजर बना लिया.

क्यों आई अजिताभ-अमिताभ के रिश्ते में दरार?

Happy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ BCCLHappy Birthday Big B Some Unknown Facts About Amitabh Bachchan In Hindi/ BCCL

हालांकि जब अमिताभ बच्चन पॉलिटिक्स में आए तो उनके जीवन में नए लोग आ गए. उस वक्त उनके भाई अजिताभ लंदन चले गए और वहां अपना बिजनेस शुरू कर लिया. बिजनेस बढ़िया चल रहा था लेकिन जब बोफोर्स स्कैम में बिग बी का नाम आया और इसका असर उनके भाई के बिजनेस पर दिखाई दिया, तब उन्हें लंदन से बेल्जियम  जाना पड़ा. हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन को क्लीन चीट मिल गई. कहा जाता है कि साल 2007 में अजिताभ बच्चन भारत वापस लौट आए थे और उनकी बेटी नैना की शादी में दोनों भाई साथ दिखाई दिए थे.