कर चोरी के मामले में नादौन में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग के अतिरिक्त सहायक आयुक्त अरविंद शर्मा की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए बिना बिल का सामान ले जा रही वोल्वो बसों व अन्य वाहनों पर विभाग ने 52,400 रुपए का जुर्माना लगाया है।
इस दौरान विभाग के अधिकारी राकेश ठाकुर व सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे। मंगलवार को विभाग की टीम नादौन क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान दिल्ली व अन्य स्थलों से आ रही वोल्वो बसों तथा अन्य वाहनों की गहन जांच की गई। जिसमें काफी मात्रा में बिना बिल का सामान लाया जा रहा था। विभाग द्वारा ऐसे कुल 4 कर मामले पकड़े गए हैं।
वाहनों से मिले सामान का कोई बिल न होने के कारण उन्हें 52,400 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर अतिरिक्त सहायक आयुक्त अरविंद शर्मा ने बताया कि कुछ समय से इस बारे सूचना मिल रही थी। उन्होंने कहा कि कर चोरी के मामलों में विभाग द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।