गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सी.बी.एस.ई. कार्यशाला का सफल समापन ।

दिनांक: 22 फरवरी 2025
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 21 एवं 22 फरवरी, 2025 को सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। आज कार्यशाला के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर श्री तरूण, श्री संजीव पुरी, श्री इंदरजीत मित्तल, श्री अरुण मसीह तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात कार्यक्रम को सी.बी.एस.ई. के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण सत्र की ओर अग्रसर किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों एवं शैक्षणिक सुधारों से अवगत कराना था। प्रतिभागियों ने कार्यशाला में बढ़-चढ़कर भाग लिया और महत्वपूर्ण जानकारियों का आदान-प्रदान किया।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही, भविष्य में भी इस प्रकार की ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की, जिससे शिक्षा जगत में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *