प्रकाश गुरुपर्व को लेकर गुरु सिंघ सभा के सदस्यों ने शहर को किया आमंत्रित

Guru Singh Sabha members invited the city for Prakash Gurupurva.

 

श्री गुरु सिंघ सभा गुरुद्वारा साहिब के सदस्यों ने सोलन बाज़ार का दौरा किया और सभी शहर वासियो को प्रकाश गुरुपर्व में शामिल होने का आह्वान किया। यह प्रकाश उत्सव 13 नवंबर से आरम्भ होगा और 15 नवंबर तक हर्षो उल्लास के साथ अप्पर बाज़ार गुरूद्वारे में मनाया जाएगा। यह जानकारी गुरुद्वारा साहिब के संयोजक मनमोहन सिंह ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि रोज़ प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाएगा। वह चाहते है कि सभी धर्मों के नागरिक इस आयोजन में भाग लेकर अपना जीवन सफल बनाएं।

गुरुद्वारा साहिब के संयोजक मनमोहन सिंह ने बताया कि श्री गुरुनानक सभी की छत्र छाया और पंच प्यारों की अगुवाही में गुरुद्वारा साहिब अप्पर बाज़ार से शोभा यात्रा आरम्भ होगी और गंज बाज़ार , चौक बाज़ार होती हुए सर्कुलर रोड़ से माल रोड़ से शहर की परिक्रमा करेगी। नगर इस दौरान नगर कीर्तन में राजपुरा से आया मीरी पीरी खालसा गतका दल अपने जोहर दिखाएगा। वहीँ बैंड बाजों के साथ यह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस लिए वह सभी शहर वासियो से आग्रह करते है कि व प्रकाश गुरुपर्व में भाग लेकर गुरुनानक देव जी का आशीर्वाद अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *