धर्मशाला में हर्षोल्लास से मनाया गुरु नानक देव का 555वां प्रकाशोत्सव

Guru Nanak Dev's 555th birth anniversary celebrated with joy in Dharamshala

गुरुद्वारा सिंह सभा धर्मशाला की ओर से गुरु नानक देव के 555वें प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। शुक्रवार को धर्मशाला स्थित गुरुद्वारा में लुधियाना से आए रागी जत्थे ने संगत गुरुवाणी से निहाल किया। इस दौरान हजारों की संख्या में संगत ने गुरुवाणी सुनी व शीश नवाया। इस मौके पर लोगों ने प्रसाद के रूप में अटूट लंगर का भी आनंद लिया।
इससे पूर्व संध्या में नगर कीर्तन के दौरान कचहरी अडडा धर्मशाला में फगवाड़ा से आए दिलेर खालसा ग्रुप के सदस्यों ने आकर्षक करतब दिखाए थे। दिलेर खालसा ग्रुप फगवाड़ा के सदस्य ने बताया कि ग्रुप ने तीन वल्र्ड रिकार्ड कायम किए हैं। भारत में टीवी पर होने वाले रियल्टी शो में ग्रुप के सदस्यों ने भाग लिया है, जहां सभी को देश की जनता का भरपूर प्यार मिला है…वहीं इस ख़ास मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा में पहुंचे विधायक सुधीर शर्मा ने जहां गुरु गोविंद सिंह के 555वें प्रकाश पर्व पर अपने विचार रखे तो वहीं उन्होंने इस मौके पर देश और प्रदेशवासियों को गुरु प्रकाश पर्व की बधाई भी दी.