गुरमीत चौधरी रील लाइफ़ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ़ हीरो भी हैं. मुंबई शहर की सड़कों पर गुरमीत चौधरी ने एक अनजान शख़्स को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई और शख़्स की जान बच गई. गुरमीत चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने उनकी पीठ थपथपाई.
गुरमीत चौधरी ने बचाई अनजान शख़्स की जान
The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, गुरमीत चौधरी सड़क के किनारे सीपीआर देते नज़र आए. पुलिस भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाई गई. गुरमीत चौधरी ने शख्स को स्ट्रेचर के ज़रिए एंबुलेंस तक पहुंचाने में भी मदद की. इसके बाद मरीज़ को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मरीज़ को सड़क पर ही हार्ट अटैक आ गया था. वहीं से गुरमीत चौधरी गुज़र रहे थे और उन्होंने तुरंत शख्स की मदद की.
फ़ैन्स ने कहा ‘रियल लाइफ़ हीरो’
गुरमीत चौधरी का वीडियो देखकर फ़ैन्स ने तालियां बजाई. इंटरनेट पर लोग उन्हें रियल लाइफ़ हीरो कहने लगे.
कुछ दिनों पहले ही पत्नी देबिना बनर्जी और अपनी बेटियों के साथ यूरोप ट्रिप से लौटे हैं गुरमीत चौधरी. पावर कपल ने अपने घर पर भी गणपति रखा. उन्होंने कहा कि बच्चों को ये समझाना चाहिए कि भगवान में विश्वास करना क्यों ज़रूरी है. देबीना ने ये भी कहा था कि भगवान से डरना भी ज़रूरी है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर देबीना और गुरमीत सफ़ाई अभियान में हिस्सा लेते भी नज़र आए. देबीना ने कहा कि बच्चों से हुई शुरुआत की जा सकती है. बच्चों के साथ सफ़ाई अभियान में हिस्सा लेते हुए दोनों काफ़ी ख़ुद नज़र आए.
2008 में आए ‘रामायण’ में श्रीराम का रोल करके मशहूर हो गए. देबीना बनर्जी ने सीता का रोल किया था. कुछ साल तक डेट करने के बाद 2011 में दोनों ने शादी कर ली. 3 अप्रैल 2022 को दोनों को पहली बेटी हुई, लियाना. नवंबर 2022 में दोनों दिविशा के माता-पिता बने.