गेस्ट टीचर्स के जुगाड़ को नहीं सहेगा हिमाचल बेरोज़गार संघ : राहुल

शिक्षकों के पद जो खाली है उनमें कोई स्थाई भर्ती नहीं होने जा रही है बल्कि सरकार गेस्ट टीचर्स भरने की कोशिश कर रही है। इस फैंसले के कारण हिमाचल के पढ़ेलिखे युवा बेरोज़गार बेहद आहत हुए है। उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचर्स रख कर बेरोज़गार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसलिए आज सोलन में बेरोज़गार संघ द्वारा एडीसी सोलन को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से सरकार जुगाड़ इस नीति का विरोध किया गया।

अधिक जानकारी देते हुए बेरोज़गार संघ के जिला अध्यक्ष राहुल ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि आउटसोर्स पर गेस्ट टीचर्स को सरकार रखने जा रही है जो बेहद गलत है। उन्होंने कहा कि अगर यह कदम सरकार उठाती है तो युवा रोज़गार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है उनके भविष्य का क्या होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल का आरसीए विभाग है उसे भी सुचारु रूप से चलाने की मांग की है। ताकि तृत्य श्रेणी की भर्तियां ठीक से हो पाएं।
बाइट बेरोज़गार संघ के जिला अध्यक्ष राहुल