पालकी से गुड़याली (कुचियाट )माता पहुंची पजा

Gudayali (Kuchiyat) Mata reached Paja by palanquin.

जिला सिरमौर विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी गिरिपार महल क्षेत्र के बढ़ोल पंचायत के गाँव पजाह में गुड़याली (कुचियाट ) माता के जागरण का आयोजन किया गया। गुड़याली (कुचियाट )माता को पालकी में बिठाकर पारंपरिक वाद्य मंत्रों के साथ निचले पजाह मंदिर से उपरले पजाह लाया गया। जैसे ही माता पजाह मंदिर से पालकी में बैठकर पजाह गाँव के लिए रवाना हुई तो सभी भक्तों ने जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना दिया। जागरण संपत्र होने के बाद गुड़याली (कुचियाट )
माता वापस अपने स्थान पजाह मंदिर प्रस्थान करेगी। गाँव पजाह में गुड़याली (कुचियाट ) माता का करीब 18 वर्षों के बाद गुड़याली (कुचियाट ) माता के जागरण का आयोजन किया गया। माता गुड़याली (कुचीयाट )के दर चढ़ा 4 लाख 30 लाख का चढ़ावा माता गुड़याली (कुचीयाट )जागरण पजाह के दौरान क्षेत्र के 6 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया माता का आशीर्वाद पजाह गाँव के दौरान दो दिनों में शिलाई, श्री रेणुका जी, राजगढ़ व कई क्षेत्रों से 6हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पजाह मे माता गुड़ियाली जागरण में शीश नवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *