हिमाचल के छोटे से गाँव के ग्रेपलिंग खिलाड़ी कजाकिस्तान में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

Grappling player from small village of Himachal will represent India in Kazakhstan

हिमाचल के खिलाड़ी लगातार प्रदेश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर रहे है। अब शिमला में संबंध रखने वाला तेज़ तरार खिलाड़ी तेज प्रकाश अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को प्रतिनिधित्व करने जा रहा है। यह जानकारी आर्यव्रत वैलफेयर और चैरिटेबल संस्था शिमला के संयोजक शुभम राठौर के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के माध्यम मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि तेज़ प्रकाश एक बेहद मेहनती खिलाड़ी है और राष्ट्र स्तर पर यह अपनी अलग पहचान बनाने में कमायाब हुआ है। अब उन्हें ख़ुशी है कि वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल का नाम रौशन करने को तैयार है।

तेज प्रकाश ने बताया कि आर्यव्रत वैलफेयर और चैरिटेबल संस्था ने उन्हें आज सम्मानित किया है जिसको लेकर वह बेहद खुश है। तेज प्रकाश ने बताया कि कुश्ती की तरह खेली जानी वाली ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में उन्होंने हरियाणा के खिलाड़ी को हराया था। उसे हराने के बाद उन्हें अब कज़ाकिस्तान में खेलने का मौका मिल रहाहै जहाँ वह भारत का प्रतिन्धित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल में खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं नहीं मिल रही है अगर मिले तो वह और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।