चिल्ड्रन पार्क में बनेगी राम मंदिर की भव्य रंगोली,दीपोत्सव के साथ मनाई जाएगी दिवाली

भगवान राम के स्वागत में अयोध्या की तरह ही सोलन में भी साज सज्जा का कार्य चला हुआ है, सभी धार्मिक संस्थाएं इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में लगी है, मां शूलिनी सेवा ट्रस्ट ने भी चिल्ड्रन पार्क में हिमाचल के सबसे बड़ा दीप उत्सव मनाने जा रही है जिसमें चिल्ड्रन पार्क में 6551 दीप जलाए जाएंगे, संस्था के ट्रस्टी सूरज का कहना है कि इस दिन को और खास बनाने के लिए हम आज चिल्ड्रन पार्क में 6551 दीपो के साथ भव्य राम मंदिर की रंगोली भी बनाई जाएगी, राम धनुष ,श्री यंत्र की रंगोली चिल्ड्रन पार्क में बनाई जाएगी यह दिन बेहद खास है जो 500 साल बाद आया है इस दिन का हमें सदियों से इंतजार था और इस दिन को खास बनाने के लिए हमारी संस्था प्रयास कर रही है पार्क के आसपास रखे पत्थरों को भी धोकर उसे पर राम नाम लिखा जाएगा ताकि अयोध्या की तरह ही सोलन शहर भी सजे और माहौल भक्तिमय रहे।