कसौली उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चामियां में बुधवार को जीपीडीपी ग्राम सभा का आयोजन किया गया

GPDP Gram Sabha was organized on Wednesday in Gram Panchayat Chamian under Kasauli sub-division.

कसौली उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चामियां में बुधवार को जीपीडीपी ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत चामियां में प्रधान मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा में जीपीडीपी प्लान के तहत विभिन्न कार्यों के‌ प्रस्ताव लिए गए। ग्राम सभा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक और ग्राम पंचायत के कार्मिक मौजूद रहे। इसके अलावा विभिन्न विभागों जिसमें फॉरेस्ट विभाग, हॉर्टिकल्विचर विभाग, हेल्थ विभाग, शिक्षा विभाग,पशु चिकित्सा विभाग से‌ आए अधिकारियों द्वारा लोगों को जानकारी दी गई।इस दौरान सर्व सम्मति से जीपीडीपी के तहत के तहत ग्राम पंचायत क्षेत्र मे विभिन्न कार्यों के प्रस्ताव लिए गया। इस दौरान पांच वार्डो के वार्ड पंच व ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्या ग्राम सभा में रखी। प्रधान मंजू देवी ने कार्य अतिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है।