सोलन के रबोन में आज प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई । यह कार्रवाई राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चल रही थी इसलिए वहां पर काफी देर तक जाम की स्थिति भी देखने को मिली। इस कार्रवाई के खिलाफ भवन मालिकों ने रोष जताया और कहा कि वह पहले ही प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हैं और ऊपर से यह कार्रवाई की जा रही है जिसकी उन्हें कोई सूचना भी नहीं है। इस कार्रवाई की वजह से मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।
अधिक जानकारी देते हुए संजीव अरोड़ा ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह कार्रवाई के लिए सूचित नहीं किया गया था और पहले ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग द्वारा उनकी जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया था । जितनी जमीन बचती थी उसके ऊपर उनके द्वारा निर्माण किया गया है। लेकिन अब प्रशासन द्वारा एक बार उन्हें फिर से तंग किया जा रहा है और जो बचा हुआ जमीन का टुकड़ा भी है उसके ऊपर जो निर्माण हुआ है उसे भी तोड़ा जा रहा है अगर प्रशासनिक अधिकारी समय पर उन्हें पहले जानकारी दे देते तो वह खुद ही अपना भवन तोड़ डालते जिससे उनका नुकसान होने से बच जाता।