संस्थान की कार्यकुशलता को सुधारने व प्रशिक्षणार्थियों की स्किल डेवलपमंट के लिये गए प्रशिक्षण
नालागढ़ राजकीय मॉडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 5 एस सर्टिफ़िकेशन के लिये QCFI यानी क्वालिटी कॉन्सेप्ट फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ जयपुर से आयी जगजीत कौर ऑडिटर द्वारा प्रशिक्षण किया गया। इस प्रशिक्षण में सीमा सोनी द्वारा मैनेजमेंट गाइडलाइन ग्लोबल 2023-24 टाइमलाइन के अनुसार इंप्लीमेंट करवाया गया आपको बता दें कि राजकीय मॉडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ 5एस इंप्लीमेंट करने वाला राज्य में दूसरा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है।
प्रधानाचार्य अजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया की 5एस की इम्प्लीमेंटेशन के बाद संस्थान की कार्यकुशलता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और उससे प्रशिक्षणार्थियों के स्किल में वृद्धि व वैल्यू एडिशन हुई है जो भविष्य में उनके करियर को उन्नति प्रदान करेगी व इंडस्ट्री फैमिलर बनाएगी उन्होंने बताया को इस असाइनमेंट के बाद संस्थान को पूरी उम्मीद है कि हम सब प्रशिक्षण में पास होकर 5एस सर्टिफ़ाइड संस्थान का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेंगे।