भाजपा लगातार कांग्रेस पर तीखे प्रहार कर रही। किसी भी मुद्दे पर वह चूकना नहीं चाहती है। रोज़ भाजपा नेता कोई बडा मुद्दा लेकर कांग्रेस सरकार पर आक्रामक हो रहे है वह किसी भी सूरत में साबित करना चाहते है कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है और सत्ता में आ कर वह प्रदेश हित के लिए कुछ भी काम नहीं कर रही है यह बात भाजपा नेता न केवल हिमाचल बल्कि दूसरे राज्यों तक पहुंचा रहे है। वहीँ दूसरी और कांग्रेस नेता भी भाजपा पर पलट वार करते नज़र आ रहे है। पर्यटन विभाग के 18 होटलों के बंद होने के फरमान पर कांग्रेस प्रवक्ता अमन सेठी ने करण नंदा और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलट वार किया और कहा कि सत्ता न मिलने के गम में भाजपा नेता बौखला चुके है।
कांग्रेस प्रवक्ता अमन सेठी ने कहा कि आज भाजपा कर्मचारियों के हित की बात कर रही है वह उस समय कहाँ थी जब उन्हें ओपीएस देना था। अमन ने कहा कि प्रदेश में होटल भी चलेंगे और कांग्रेस सरकार भी चलेगी लेकिन प्रदेश में अब केवल भाजपा के अब षड्यंत्र नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता की लालसा में इतनी अंधी हो चुकी है कि वह कांग्रेस सरकार के साथ साथ प्रदेश की बदनामी भी बाहरी राज्यों में जाकर कर रही है। जिसकी वजह से प्रदेश वासी भी हैरान है। उन्होंने कहा कि कभी वह कहते है सरकार गिरने वाली है तो कभी कहते है कांग्रेस विधायक उनके सम्पर्क में है। भाजपा पूरी तरह से बौखला चुके है लेकिन मंसूबों में कामयाब होने वाले नहीं है ।