राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय इंटर कालेज जूडो प्रतियोगिता आरंभ ।

Government College Rajgarh two-day inter college judo competition started.

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में अंतर महाविद्यालय छात्र एवं छात्रा वर्ग की दो दिवसीय जुडो प्रतियोगिता आज से आरंभ हो गई । इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ निदेशक खेल शिक्षा एंव युवा सेवाएं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रोफेसर संजय शर्मा द्वारा किया गया । महाविद्यालय के प्रिसीपल राजेन्द्र वर्मा व प्रतियोगिता की प्रभारी डा० शशि किरण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के 27 महा विद्यालयों के लगभग 130 छात्र व छात्राए खिलाड़ी भाग ले रही है ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन युवा महोत्सव एवं खेलो इंडिया के तहत किया जा रहा है । इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के कालेजो के छात्र भाग ले रहे है । प्रभारी डा० शशि किरण ने बताया कि यह पहला अवसर है जब राजगढ़ महाविद्यालय में कोई अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि जुडो खेल आत्मबल को पुष्ट करता है ।और इससे जहां छात्र छात्राओं का मानसिक व शारीरिक बल बढ़ता है । उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल को खेल की भावना से खेले उन्होंने इस मौका पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। महा विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि व सभी गण मान्य व्यक्तियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
प्रथम दिन आज खेले गए मुकाबलों में पहले राउंड में 60 किलोभार वर्ग में सोलन कालेज के अभिषेक , राजगढ़ कालेज के शुभम , अम्ब कालेज के नितिन , उना कालेज के निखिल , हमीरपुर कालेज के साहिल खन्ना , बिलासपुर के कमल कुमार विजयी रहे | 66 किलोभार वर्ग में इन्दोरा कालेज के प्रवीन कुमार , नालागढ़ के योगराज , उना के सुल्तान सिंह , सोलन कालेज के रितेश जोगिन्द्रनगर कालेज के दिनेश विजयी रहे । छात्रा वर्ग में 48 किलोभार वर्ग में सोलन कालेज की आरती , संजौली कालेज की आरती ठाकुर , आर . के .एम. वी कालेज की काशवी गांगटा तथा सराज कालेज के कृति चौहान विजयी रहे । 52 किलोभार वर्ग में संजौली कालेज की दिव्यांशी , सुन्दरनगर कालेज की योगिता नेगी , आर के एम् वी कालेज शिमला की वंशिका , सोलन कालेज की यामिनी राजगढ़ कालेज की सुहानी बिलासपुर कालेज की मेघना विजयी रही । इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष अनिल पुंडीर , पूर्व अध्यक्ष रविदत्त भारद्वाज , प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक प्रो० रवि , कुलदीप शर्मा , हेप्पी नेगी , प्रो० रमेश चौहान आदि सहित कालेज के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे ।