पीडब्ल्यूडी सोलन डिवीजन की 11 सड़कों को सरकार ने स्वीकृत की 136 करोड़ 89 लाख रुपए की राशि

 

– PMGSY और नाबार्ड के तहत होना है सड़कों का निर्माण व पक्का करने का कार्य

सोलन डिवीजन की 11 सड़कों को सरकार ने 136 करोड़ 89 लाख रुपए की राशि मंजूर की है। यह राशि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क
योजना व नाबार्ड के तहत स्वीकृत हुई है। मजे की बात है कि यह सभी ग्रामीण सड़कें है। लोक निर्माण विभाग के तकनीक अधिकारी अब इन सड़कों के वर्किंग एस्टीमेट को बनाने में जुटा है। स्वीकृत राशि का पत्र सरकार से सोलन डिवीजन को प्राप्त हो चुका है।

इन सड़कों के निर्माण व पक्का करने का काम जल्द शुरु होने की संभावना है क्योंकि विभाग के तकनीकि अधिकारी इसके वर्किंग प्लान को बनाने में जुटे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग सोलन के अधिशासी अभियंता रवि भट्टी ने बताया की सोलन में जल्द ही नाबार्ड और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण ब पक्का करने का कार्य शुरू होगा इसके लिए जल्द ही टेंडर कॉल किए जाएंगे,उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बनने से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है वहीं सड़कों की स्थिति भी बेहतर हो जाएगी,उन्होंने कहा कि इसके बाद सोलन मंडल में अन्य विकास कार्य को लेकर भी तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा।