क्रस्ना डायग्नोस्टिक लैब की रिपोर्ट में आई खामियों के बाद लैब की टेस्ट प्रक्रिया पर डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज ने कड़ा संज्ञान लिया है टेस्ट की रिपोर्ट सही न आने के चलते उन्हें नोटिस भी जारी कर दिया है यह जानकारी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एम एस एस एल वर्मा मीडिया को दी उनका कहना है की क्रस्ना डायग्नोस्टिक लैब की रिपोर्ट पिछले कुछ समय से सही नहीं आ रही थी जिसके चलते उन्हें एक दिन का नोटिस जारी किया गया है एम एस सोलन का कहना है कि कई बार शुगर टेस्ट की रिपोर्ट लैब से गलत आ चुकी है
उनका कहना है कि जब से अस्पताल परिसर में क्रस्ना डायग्नोस्टिक लैब अपनी सेवाएं दे रही है तब उन्होंने अस्पताल प्रशासन को आश्वासन दिया था कि उनकी सभी मशीन सही से कार्य कर रही है परंतु अब ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा अब उन्हें वार्निंग लेटर इशू किया गया है।
एम एस सोलन का कहना है कि जल्द से जल्द डायग्नोस्टिक लैब से नोटिस का जवाब मांगा गया है गलत रिपोर्ट आने पर कई बार अस्पताल प्रशासन में कार्यरत डॉक्टर और मरीजों ने बवाल किया है उनका कहना है कि ऐसा ही एक मामला एक महीने पहले भी आया था जब शुगर बीपी और कोलेस्ट्रॉल की रिपोर्ट गलत आई थी उसके बाद लैब के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है और जल्द से जल्द उनसे जवाब मांगा गया है।