सोलन जिला के सभी सरकारी कार्यों में फाइलों से अब मुक्ति मिलने वाली है। सभी कार्यालय में ई ऑफिस शुरू होगा यानी सभी कार्यालय में ऑनलाइन ही काम होगा। अभी तक जिला में केवल 41 कार्यालय में ही ई ऑफिस के रूप मैं काम किया जा रहा है। जिला के कई SDM व bdo कार्यालय में भी ई ऑफिस शुरू नहीं हुआ है। दिस इस सोलन के अध्यक्षता में आज जिला के सभी अधिकारियों की बैठक हुई। उसमें निर्देश दिए गए की 31 दिसंबर तक सभी कार्यालयई ऑफिस से जुड़ जाएंगे। किसी भी सरकारी कार्यालय में अब फाइल पर काम नहीं किया जाएगा। 26 नवंबर को इसको लेकर सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।