सोलन से ही मैंने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी : छत्र सिंह
प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद छतर सिंह पहली बार सोलन पहुंचे। सोलन पर पहुंचने पर उनका गर्म जोशी के साथ में स्वागत किया गया। फूलमाला पहनाकर ढोल नगाड़ों की थाप पर नारे लगाते हुए युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनका सोलन पहुंचने पर अभिवादन किया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौके पर मौजूद रहे। छत्र सिंह को बधाई देकर उनके मंगल भविष्य की कामना भी की।
छतर सिंह ने सोलन में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने सोलन से ही अपना राजनीतिक कैरियर आरंभ किया था और एनएसयूआई में रहते हुए उन्होंने सोलन में छात्र हितों को लेकर काफी संघर्ष किया और आज उन्हें गर्व है कि सोलन के संघर्ष को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें आज प्रदेश की कमान संभाली है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा युवा हिमाचल में है और इन युवाओं के लिए वह पहले से संघर्ष करते आए हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्यमी बनना उनका पहला लक्ष्य रहेगा