गर्ल्स स्कूल सोलन में नामांकन अच्छा, सुविधाओं में कमी : शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोहिंदर चंद
सोलन। सोलन शहर के मध्य में स्थित गर्ल्स स्कूल सोलन की स्थिति को लेकर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोहिंदर चंद ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में छात्राओं का नामांकन अच्छा है, लेकिन कुछ बुनियादी सुविधाओं की कमी जरूर है।शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि यह स्कूल सोलन का एक पुराना और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जहां सीनियर सेकेंडरी के साथ-साथ प्राइमरी और एलिमेंट्री कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। प्री-प्राइमरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक और एलिमेंट्री विंग में लगभग 400 से 450 छात्राएं अध्यनरत हैं। इन छात्राओं को पढ़ाने के लिए करीब 12 जेबीटी शिक्षक तैनात हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नामांकन के अनुसार शिक्षकों की संख्या पर्याप्त है।
डॉ. मोहिंदर चंद ने बताया कि उन्होंने स्वयं तीन से चार बार स्कूल का निरीक्षण किया है। हाल ही में स्कूल से जुड़ी एक शिकायत 1100 नंबर पर भी दर्ज हुई थी। शिकायत की जांच के लिए उप शिक्षा अधिकारी को भेजा गया, जिन्होंने मौके पर जाकर कई समस्याओं का समाधान किया।उन्होंने कहा कि स्कूल का क्षेत्र काफी घिरा हुआ है, जिस कारण जमीन की कमी है और भवन व अन्य बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने में परेशानी आ रही है। शौचालयों को लेकर उन्होंने बताया कि उपलब्ध सुविधा का सही उपयोग किया जा रहा है। यदि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी सामने आती है तो वे दोबारा स्कूल का दौरा कर जल्द समाधान सुनिश्चित करेंगे।