जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मेरठ तिराहे पर शनिवार रात करीब 12 बजे एक युवक घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने युवक को एमएमजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।

स्वजन ने आरोप लगाया कि मौके पर युवक की बाइक और मोबाइल गायब है। पुलिस का कहना है कि युवक के साथ बाइक पर उसका दोस्त बैठा हुआ था। सड़क हादसे के बाद पुलिस को सूचना देेने की बजाय मोबाइल और बाइक लेकर अपने घर चला गया। पुलिस ने बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया है।

फरीदाबाद में रहता था 21 वर्षीय प्रशांत

हापुड़ के गांव गोहरा निवासी 21 वर्षीय प्रशांत अपने चचेरे भाई मनवीर के साथ फरीदाबाद में रहता था। तीन महीने पहले सड़क हादसे में वह घायल हो गया था। नोएडा के अस्पताल में उसका इलाज चला। शनिवार शाम वह फरीदाबाद से नोएडा चिकित्सक को दिखाने आया था। देर रात तक युवक घर नहीं पहुंचा।

रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने स्वजन को सूचना दी कि उसका गाजियाबाद में मेरठ तिराहे पर एक्सीडेंट हो गया है। स्वजन गाजियाबाद आए। चिकित्सकों ने युवक को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया था, लेकिन रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। स्वजन ने पुलिस को बताया कि मौके से उसकी बाइक और मोबाइल गायब है। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने सिहानी गेट थाने में केस दर्ज कर लिया।

मृतक के चाचा बिल्लू नागर का कहना है कि प्रशांत को गाजियाबाद में कोई काम नहीं था। ऐसे में वह मेरठ तिराहे कैसे पहुंच गया। उन्होंने प्रशांत की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया कि युवक अपने दोस्त के साथ गाजियाबाद आया था।

मेरठ तिराहे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

दोनों युवक बाइक पर हेलमेट लगाए हुए थे। मेरठ तिराहे पर एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में प्रशांत घायल हो गया। उसका दोस्त भी घायल हुआ, लेकिन उसने पुलिस को सूचना देने की बजाय प्रशांत का बाइक और मोबाइल लेकर अपने घर चला गया। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने युवक को तलाशा तो वह अपने पिता के साथ पुलिस के पास और बताया कि दोनों एक ही बाइक पर थे। एक्सीडेंट के बाद वह बाइक और मोबाइल लेकर चला गया था।