Ghaziabad: ‘पति की हरकत से परेशान हूं, मन करता है…’ पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर जमकर काटा बवाल
गाजियाबाद जिले के खजूर पार्क की रहनेवाली एक महिला पति की प्रताड़ना से काफी परेशान है। खजूर पार्क में नीतू शर्मा परिवार के साथ रहती हैं। उनका आरोप है कि पति अरूण शराब पीकर जमकर हंगामा करता है। वह अपनी बीमार मां को पीटता है। मेरे साथ भी मारपीट करता है। पड़ोसी और रिश्तेदार भी उससे तंग आ चुके हैं। कोई बीच-बचाव करने नहीं आता है।
जिले के कोतवाली क्षेत्र के खजूर पार्क की महिला पति की प्रताड़ना से परेशान है। उसने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की है।
खजूर पार्क में नीतू शर्मा परिवार के साथ रहती हैं। उनका आरोप है कि पति अरूण शराब पीकर जमकर हंगामा करता है। वह अपनी बीमार मां को पीटता है। मेरे साथ भी मारपीट करता है। पड़ोसी और रिश्तेदार भी उससे तंग आ चुके हैं। कोई बीच-बचाव करने नहीं आता है। इन सबसे आजिज आकर उन्होंने और बच्चों ने आत्महत्या करने का मन बना लिया है।
शिकायत के बावजूद समाधान नहीं
महिला ने कहा कि पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। सोमवार को महिला ने फिर से हंगामा किया। उन्होंने फिर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच करके कार्रवाई की जाएगी।