सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न

शिमला लोक सभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण कर इसका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना आवश्यक है। सुरेश कश्यप आज यहां ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, दिशा कि बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शिता से किया जाए ताकि धन का उचित उपयोग हो और लोगों को समय पर लाभ मिले।
सुरेश कश्यप ने कहा कि सोलन ज़िला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 225 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिसमें से 194 कार्य पूर्ण हो चुके है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण व रखरखाव के कार्य को समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सांसद ने कहा कि सोलन ज़िला में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 355 करोड़ रुपए व्यय कर 101 योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 83,440 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इनमें से 22,247 के स्वास्थ्य उपचार पर लगभग 2.40 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि ज़िला में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जाए।
सुरेश कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत ज़िला में किसानों के 6160 मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के तहत ज़िला के विभिन्न स्थानों में 30 प्रशिक्षण शिविर लगाकर 895 किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
सांसद ने कहा कि ज़िला सोलन के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से युवाओं को स्वरोज़गार प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने सम्बन्धित विभागों व पंचायती राज संस्थाओं से आग्रह किया कि वह ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा विभिन्न स्वरोज़गार सम्बन्धी योजनाओं के बारे में युवाओं को जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत ज़िला सोलन में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मनरेगा के तहत ज़िला में मार्च, 2025 तक 11 लाख 89 हजार 13 कार्य दिवस अर्जित किए गए हैं।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में ज़िला सोलन में 1272 आवास स्वीकृत किए गए हैं।
सुरेश कश्यप ने कहा कि ज़िला सोलन में सांसद निधि से कार्यान्वित किए जा रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पुराने पूर्ण हुए कार्यों का उपयोग प्रमाण पत्र भी सम्बन्धित विभाग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को लम्बित पड़े कार्यों की औपचारिकताएं पूर्ण कर कार्य आरम्भ करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विश्वास दिलाया कि विभिन्न विकास कार्यों  को समय पर पूरा किया जाएगा।
बैठक का संचालन अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने किया।
इस अवसर पर नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश प्रताप, ज़िला विकास अधिकारी रमेश कुमार, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, अन्य गणमन्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *