गेहडवी की बेटी मानसी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, प्रदेश में हासिल किया 10वां स्थान

झंडूता ,15 मई (जीवन) : झंडूता उपमंडल के गेहडवी क्षेत्र की प्रतिभाशाली छात्रा मानसी ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर पूरे प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया है। मानसी ने 700 में से 687 अंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि ने गेहडवी और आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ा दी है।मानसी के पिता पंकज कुमार और माता अल्पना कुमारी अपनी बेटी की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

पंकज कुमार ने बताया कि मानसी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है और उसकी मेहनत और लगन ने आज यह मुकाम हासिल किया है। माता अल्पना कुमारी ने कहा, “मानसी की इस उपलब्धि ने हमें गौरवान्वित किया है। वह हमेशा से ही अनुशासित और लक्ष्य के प्रति समर्पित रही है।”मानसी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है। उन्होंने बताया कि नियमित पढ़ाई, समय प्रबंधन और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।

मानसी ने कहा, “मेरा सपना है कि मैं भविष्य में और कठिन परिश्रम कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करूं और अपने क्षेत्र का नाम और ऊंचा करूं।”स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भी मानसी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। प्रधानाचार्य ने कहा, “मानसी एक मेधावी और मेहनती छात्रा है। उसकी यह सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।” गेहडवी क्षेत्र के लोगों ने भी मानसी को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।मानसी की इस उपलब्धि ने न केवल झंडूता, बल्कि पूरे बिलासपुर जिले को गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों के लिए एक मिसाल है कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *