महाविद्यालय परिसर सोलन में आज प्रश्नोत्री प्रतियोगिता के साथ बच्चों को दी  कैरियर  ट्रेनिंग

महाविद्यालय परिसर सोलन के सभागार में आज  कैरियर ट्रेनिंग  के साथ साथ बच्चों के लिए प्रश्नोत्रि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस विषय में जानकारी देते हुए नरेंद्र वर्मा
असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि  महाविद्यालय में बच्चो को इस तरह का प्रशिक्षण समय समय पर दिया जाता है ताकि वह अपने भविष्य के प्रति जागरूक हो सके उनका कहना है की कैरियर ट्रेनिंग के साथ साथ आज एक प्रश्नोत्री प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
उनका कहना है की कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद बच्चो का  मकसद केवल अच्छे स्कोर या डिग्री हासिल करने तक सीमित नहीं होना चाहिए। असल में किसी भी एजुकेशन प्रोग्राम के तीन मकसद होते हैं, कॉन्सेप्ट की समझ, स्किल डेवलपमेंट और इंफॉर्मेशन, जो सिर्फ आपके मार्क्स पर निर्भर नहीं करते। यहां लर्निग प्रोसेस भी अहम है। इसलिए केवल डिग्री पर फोकस करने के बजाय यदि डिग्री को कारगर बनाने पर मेहनत की जाए तो न सिर्फ आपके करियर बल्कि पहचान के मायने भी बदल जाएंगे।