सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, किसी को नहीं पता. कभी-कभी ये तस्वीरें विचलित करती हैं तो कभी बहुत ज़रूरी सीख देती है. दिल्ली के एक आइसक्रीम ट्रक की तस्वीर वायरल हो रही है. इस आइसक्रीम ट्रक की छत पर सोलर पैनल लगे हुए हैं. घर की छतों पर लोग सोलर पैनल लगाने का खर्च नहीं उठाना चाहते और इस ट्रक वाले ने अपनी आइसक्रीम ट्रक के ऊपर ही सोलर पैनल लगा लिया.
सोलर पैनल वाला आइसक्रीम ट्रक
Reddit पर ‘r/delhi’ नामक यूज़र ने एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में ‘महालक्ष्मी’ आइसक्रीम ट्रक की तस्वीर नज़र आ रही है. आम सा दिखने वाला ये ट्रक बेहद खास है क्योंकि इस ट्रक की छत पर सोलर पैनल लगे हुए हैं. दिल्ली की कई इमारतों के ऊपर भी सोलर पैनल नज़र नहीं आता. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को ये देखकर भी अचंभा हुआ कि एक आइसक्रीम ट्रक वाले के पास इतने पैसे कैसे आए कि उसने सोलर पैनल लगवा लिया.
आइसक्रीम ट्रक पर सोलर पैनल क्यों लगाया?
आइसक्रीम ट्रक पर सोलर पैनल लगाने से कई फ़ायदे हैं. इन पैनल्स की मदद से आइस्क्रीम को ठंडा रखा जा सकता है. गर्मियों में आइसक्रीम बेचना आसान काम नहीं है. इस मौसम में डिमांड हाई होती है और बढ़ते तापमान की वजह से आइस्क्रीम पिघल जाती है. वेंडर्स आमतौर पर ग्लाइकोल फ़्रीज़र का इस्तेमाल कर ते हैं, ये भारी होते हैं और ज़्यादा बिजली खाते हैं. ऐसे में सोलर पैनल्स आइसक्रीम विक्रेताओं की मुश्किल आसान कर सकते हैं.
Reddit पर शेयर की गई ये तस्वीर वायरल हो गई. कुछ लोगों ने इसे अमीर आइस्क्रीम वाला बता दिया. और कुछ लोगों ने कहा कि लोगों को इस आइस्क्रीम वाले से सीख लेनी चाहिए.
एक यूज़र ने लिखा, ‘इसका बिज़नेस अच्छा चल रहा है.’
दूसरे ने कहा, ‘सोलर पैनल सिर्फ़ 40-50 हज़ार के आते हैं. ये उतने महंगे नहीं होते?’
तीसरे ने कहा, ‘सोलर एनर्जी ही भविष्य है.’