घर की रसोई में तमाम तरह के मसालों का यूज में होता है. दालचीनी उन्हीं में से एक है. अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल खाने को स्वादिष्ट बनाने, या फिर वजन कम करने के लिए करते हैं. लेकिन इसका यूज खाने, या वजन कम करने तक ही सीमित नहीं है. आप इसे अपने गार्डन में पौधों पर पड़ने वाले कीड़ों को मारने में भी कर सकते है. कैसे? (How To Use Cinnamon Powder For Plant Health) आइए जानते हैं:
पहले जानते हैं दालचीनी क्या है?
दालचीनी (Cinnamon) एक तरह का मसाला है, जिसका प्रयोग घर की रसोई में खूब किया जाता है. दालचीनी की छाल बेहद पतली होती हैं, और एक खास सुगन्ध रखती है. इसका रंग आमतौर पर भूरा होता है. यूं तो दालचीनी का प्रयोग कई तरह की बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है, लेकिन यह पौधों के लिए भी बेहद लाभकारी है.
1. चींटियों को दूर भगाएं
गार्डन में अक्सर चीटियां आ जाती हैं, जो पौधे को नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसे में चींटियों वाली जगह पर आप दालचीनी छिड़क सकते हैं. दरअसल, चींटियां दालचीनी की महक से नफरत करती हैं, और भाग जाती हैं.
2. रुटिंग हार्मोंस में मददगार
अगर आपके पास रूटिंग हार्मोन नहीं है, तो ऐसे में आप कटिंग को फैलाने के लिए दालचीनी का उपयोग कर सकती हैं. इसके लिए आपको बस इतना करना है कि कटिंग को साफ पानी में गीला करें, और प्लांटिंग से पहले इसे दालचीनी पाउडर में रोल करें. इससे आपको यह लाभ होगा कि जब आपकी कटिंग में रूट्स आने लगेंगी तो उस दौरान इसमें होने वाले इंफेक्शन, और बीमारियों से बचाव में काफी हद तक मदद मिलेगी.
3. पौधों को बीमारियों से बचाए
कई बार हम प्लांट में सीड्स लगाते हैं, लेकिन कई बीमारियों के कारण पौधे मरने लगते हैं. ऐसे में अपनी सीडलिंग, अर्थात अंकुरों को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए आप मिट्टी पर थोड़ा दालचीनी का पाउडर छिड़कें.
4. पौधों को फंगल इंफेक्शन से बचाएं
अगर आपका पौधा फंगल डिसीज से जूझ रहा है तो ऐसे में दालचीनी की मदद लें. इसके लिए आपको बस इतना करना है कि कुछ दालचीनी पाउडर को गर्म पानी में मिलाएं, और इसे रात भर रखे रहने दें. अगली सुबह इसे छान लें, और एक स्प्रे बोतल में भर लें. इस घोल से अपने पौधों को स्प्रे करें. यकीनन इसे आपको लाभ मिलेगा.
5. जंग कवक को रोकने में मददगार
जंग एक कवक, या संक्रमण है. मिट्टी से उत्पन्न होने वाली यह बीमारी प्यूकिनिया डिस्टिक्टा कवक के बीजाणुओं द्वारा फैलती है. जो पूरे पौधें को बर्बाद कर देती है. पौधों को जंग लगने से बचाने के लिए इतना करना है कि पौधे लगाते समय मिट्टी में थोड़ा सा दालचीनी छिड़क दें. यह शक्तिशाली एंटिफंगल के रुप में काम करेगा, और पौधे को जंग लगने से बचाएगा.
6. कीड़ों के काटने पर इलाज
बागबानी के काम के दौरान अक्सर हमें गार्डन में मौजूद कीड़े-मकोड़े काट लेते हैं. ऐसे में खुजली को कम करने के लिए आप दालचीनी का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप दालचीनी और शहद का पेस्ट मिलाकर प्रभावित एरिया पर लगाएं. इससे आपको जल्द इलाज में मदद मिलेगी.
दालचीनी इंसानों के लिए भी है फायदेमंद
सिर दर्द , दांत के दर्द,जुकाम, और खांसी जैसी दिक्कतों में दालचीनी का उपयोग फायदेमंद बताया जाता है. इसके अलावा दालचीनी के सेवन से पाचनतंत्र संबंधी विकार की परेशानियां भी ठीक की जा सकती हैं.