गर्मियों का मौसम दस्तक दे रहा है. ऐसे में जो लोग बागवानी यानी गार्डनिंग करना पसंद करते हैं उन्हें यह चिंता रहती है कि उनके पौधे सूख ना जाएं. वहीं इनमें कीट न लग जाएं. ऐसे में पेड़-पौधे की देखभाल ज्यादा करने की जरूरत होती है, ताकि आपका गार्डेन खूबसूरत और पौधे हरे-भरे दिखाई दें. तो इस आर्टिकल में हम आपकों 7 ऐसी टिप्स देंगे, जिसकी मदद से आप अपने पौधे की देखभाल अच्छे ढंग से कर सकेंगे.
1. नमी बनाए रखना है जरूरी
गर्मियों में पौधों की नमी कम होने लगती है. उनकी जड़ों का पानी सूख जाता है, परिणाम स्वरूप पौधे मरने लगते हैं. ऐसे में सुबह, और शाम को अपने पौधों में पानी डालना न भूलें. इससे आपके पौधे में नमी बनी रहेगी और ये तरोताजा दिखेंगे. हालांकि, पानी डालते समय इस बात का भी ध्यान रहे कि आवश्यकतानुसार ही पौधों में पानी डाला जाए. ज्यादा पानी डालने से भी इनको नुकसान होगा.
2. समय-समय पर पौधों की कटिंग
अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधे खूबसूरत दिखें और उसकी अच्छी से ग्रोथ हो तो उसके लिए आपको समय-समय पर पौधों की काट-छांट करना बहुत ही जरूरी है. लिहाजा पौधों के सूखी पत्तियां, खराब टहनियों को हफ्ते में एक दिन जरूर काट-छांट लें. इससे आपके बागवानी में लगे पौधे खूबसूरत भी दिखेंगे और उनकी ग्रोथ भी अच्छे से होगी.
3. हमें धूप का ख्याल रखना होगा
गर्मी के मौसम में किस पौधे को कितनी धूप की आवश्यकता है. इस बात का खास ख्याल रखें, क्योंकि कई पौधे ऐसे हैं जो तेज या ज्यादा धूप बर्दाश्त नहीं कर सकते. ऐसे में उनके खराब हो जाने के चांस ज्यादा होते हैं. लिहाजा उन नाजुक पौधों को कम धूप वाली जगह पर रख सकते हैं.
4. कीटनाशक का सही इस्तेमाल
गर्मियों में बगीचे और पेड़-पौधों को कीटों से बचाने के लिए प्राकृतिक कीटनाशक का इस्तेमाल करें. जिससे आपके पौधों का विकास अच्छी तरह से हो सके. देखा गया है कि पौधों में कीट लगने से वह खराब हो जाते हैं.
5. कब और कैसे खाद डालना है?
पौधों के पोषण के लिए उसमें खाद भी समय-समय पर डालते रहें. ऐसा करने से पौधों को पोषण भी मिलता रहेगा और वह सेहतमंद बने रहेंगे. खास तौर से जो फूल वाले पौधे होते हैं उनके लिए यह बेहद जरूरी है.
6. पत्तियों और टहनियों की साफ-सफाई
गर्मी के मौसम में अक्सर बाहर लगे पौधों पर धूल और मिट्टी की परत जम जाती है, जिससे उसकी खूबसरती फीकी लगने लगती है. साथ ही उसके विकास पर भी इसका असर होता है. ऐसे में पौधों की पत्तियों और टहनियों को साफ सुथरा रखने के लिए उसे गीले कपड़े से पोंछे या फिर पानी का हल्का स्प्रे करें. इससे आपके बागवानी में लगे पौधे की खूबसूरती बरकरार रहेगी.
7. बड़े गमलों में पौधे लगाना अच्छा होगा
कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जो बड़ी तेजी से बढ़ते हैं लेकिन उनके बढ़ने के लिए उनके जड़ों को ज्यादा जगह की आवश्कता होती है. उनका ठीक से ग्रोथ भी नहीं हो पाता है. ऐसे में उन्हें लगाते समय इस बात का ध्यान रहे कि गमले का साइज़ बड़ा हो.