खेतों में पानी न खड़ा होने दें बागवान

Gardeners should not allow water to stagnate in the fields

बरसात के दिनों में किसानों और बागवानों को बेहद जागरूक रहने की आवश्यकता होती है अगर थोड़ी सी भी बागवान ढील बरतता है तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।  यह बात उद्यान विभाग की उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने कहीं।  उन्होंने बताया कि बरसात के समय में कई तरह की बीमारियां फसल को घेरने  का प्रयास करती है लेकिन अगर बागवान जागरूक हो तो उन से  बचा जा सकता है।
अधिक जानकारी देते हुए उद्यान विभाग के उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने बताया कि बरसात के समय में बागवानों को ज्यादा चौकन्ना रहने की आवश्यकता होती है।  उन्होंने बताया कि बागवानों को चाहिए कि वह सबसे पहले अपने खेत में पानी निकासी के लिए उचित प्रबंध करें।  दूसरा वह खेत में लगी घर पतवार को वहां से उखाड़ फेक।  उन्होंने कहा कि बागवान  को चाहिए कि वह अपने खेत में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अगर बागवान  खेत में साफ सफाई नहीं रखता है तो वहां कई तरह के कीड़े उत्पन्न हो जाते हैं।  जो फसल को बेहद नुकसान करते हैं।  वही पानी जमा होने की वजह से पेड़ के जड़ गलन रोग  देखने को मिलता है।  इसलिए पानी को किसी भी सूरत में  खड़ा  न होने दें। अगर किसी तरह से कीड़े पैदा हो जाते हैं तो वह विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार उस  पर छिड़काव करते रहे।  ताकि कीड़ों पर नियंत्रण पाया जा सके।